- Advertisement -
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में 8 साल के एक नाबालिग (minor) ने भाई को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए डेढ़ साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या (murder) कर दी। डेढ़ साल के बच्चे को पहले नाले में डुबोया गया फिर ईंट-पत्थर से उस पर वार किए गए। बच्चे का शव नाले के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या करने वाले बच्चे को भी पकड़ लिया है। पुलिस कर्मियों ने जब पूछताछ की तो हत्या का कारण सुन कर सभी हैरान रह गए।
नाबालिग आरोपी का कहना है कि जिस बच्चे की उसने हत्या की उसकी बड़ी बहन ने एक दिन उसके छोटे भाई को किसी बात को लेकर थप्पड़ (Slap) मार दिया था। वह जमीन पर गिर गया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने डेढ़ साल के बच्चे को उस वक्त उसके घर की छत से उठा लिया जब वह अपनी मां और बड़ी बहन के साथ सो रहा था। चुपके से वह उसे वहां से उठा लाया और सीधे घर के पास नाले में ले जाकर उसे डुबो दिया। उसने बच्चे को पहले नाले में डुबोया फिर उसने ईंट और पत्थर से उस पर वार किए। इसके बाद वह उसे वहीं फेंककर आ गया।
सुबह परिजनों ने बच्चे को अपने बीच नहीं पाया तो फतेहपुर बेरी थाने (Fatehpur Beri Police Station) में शिकायत की। पुलिस जांच के दौरान पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला आठ साल का भी एक और बच्चा गायब है। दो बच्चों के गायब होने से पुलिस भी सकते में आ गई थी। इसी दौरान पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे के शव (Dead body) को नाले के पास से बरामद कर लिया। इसके बाद आठ साल का बच्चा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने मंगलवार को पेश किया जाएगा।
- Advertisement -