-
Advertisement
#Uttarakhand के चमोली में रामपुर बुशहर के 8 युवक लापता, DC से उठाई यह मांग
शिमला। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में हुए जल तांडव में शिमला (Shimla) जिला के रामपुर बुशहर से 8 युवक लापता हैं। ये सभी युवक एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। रविवार को सुबह जब ग्लेशियर टूटने से जलप्रलय हुई तो उस प्रोजेक्ट को भी तबाह कर दिया, जिसमें ये सभी युवा कार्यरत थे। युवाओं के लापता होने से परिजन और रिश्तेदारों सहित ग्रामीण शोक में हैं और सुखद समाचार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बारे नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य झाकड़ी कविता कन्टू, पूर्व महापौर शिमला संजय चौहान, अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर व जिला परिषद सदस्य बसंतपुर चुन्नी लाल गर्ग ने डीसी शिमला से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: CM जयराम बोले: चमौली आपदा में फंसे हिमाचलियों के लिए उत्तराखंड जा सकती है अधिकारियों की टीम
इन सभी ने डीसी (DC) से मांग है कि लापता हुए उन युवकों को ढूंढने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। इसके साथ-साथ जो लोग वहां पर लापता हुए हैं, उनको ढूंढने जो उनके ग्रामवासी और जो रिश्तेदार जा रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा सरकारी सुविधाओं के साथ वहां पर पहुंचाया जाए। केंद्र तथा हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group