- Advertisement -
मंडी। पुरानी रंजिश निकालने के लिए 8 युवकों ने 3 युवकों को इतनी बेरहमी से पीटा कि एक युवक को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रैफर करना पड़ा है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि मारपीट (Beating) करने वाले 8 युवकों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना बीती 2 फरवरी की बताई जा रही है जिसमें पहले पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें हत्या के प्रयास की धारा भी जोड़ दी गई है। यह सारा वाक्या पंडोह पुलिस (Pandoh Police) चौकी के तहत आने वाले नांडी गांव का बताया जा रहा है। नांडी, सुराही खड्ड, पंडोह, गागल और मंडी के रहने वाले 8 युवकों ने तीन युवकों को फोन करके घटनास्थल पर आने के लिए कहा। यहां इन युवकों ने पहले से नाका लगा रखा था। जैसे ही यह तीन युवक मौके पर पहुंचे तो इन पर लाठियां, हॉकी और अन्य घातक हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया।
मौके से गुजर रहे एक गाड़ी वाले ने इस घटना का छोटा सा वीडियो (Video) भी बनाया है जोकि अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंभीर रूप से घायल एक युवक को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है जबकि दो युवकों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि 8 युवकों ने एक पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों को जान से मारने की पूरी कोशिश की थी जिसके चलते पंडोह पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 307, 147 और 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज इन सभी आरोपी युवकों को अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया गया है जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी गहनता और गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
- Advertisement -