- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लिए जीएडी (GAD) की तरफ से तीन हेलीकॉप्टर उड़ानों ( Helicopter flights) का शेड्यूल जारी कर दिया गया था, जिसमें दो उड़ानें ही हो पाईं। लाहुल स्पीति के लिए हुई इन दो हेलीकॉप्टर उड़ानों में करीब 80 लोगों ने रोहतांग दर्रा आर पार किया। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर न होने से लोसर से रैफर मरीज को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। लाइजनिंग अधिकारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि जीएडी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार पहली हेलीकॉप्टर उड़ान भुंतर स्टिंगिरी भुंतर और दूसरी उड़ान भुंतर राबा डाइट के लिए हुई। जबकि तीसरी हेलीकॉप्टर उड़ान ऑक्सीजन सिलेंडर न होने से रेफर मरीज को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर रात तक पहुंचने वाला है, जिससे कल मरीज को एयरलिफ्ट करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन दोनों हेलीकॉप्टर उड़ान में करीब 80 लोगों ने रोहतांग दर्रा आर पार किया है, जिसमें भुंतर से स्टिंगिरी के लिए 19 यात्रियों ने यात्रा की है। वहीं, स्टिंगिरी से भुंतर के लिए 20 यात्रियों ने यात्रा की है। दूसरी हेलीकॉप्टर उड़ान में भुंतर से डाइट लावा के लिए 16 यात्रियों ने यात्रा की है और वहां से 20 यात्रियों ने भुंतर एयरपोर्ट के लिए यात्रा की है उन्होंने कहा कि इन दोनों हेलीकॉप्टर उड़ानों में यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि अभी तक 400 से अधिक यात्री हेलीकॉप्टर यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।
- Advertisement -