-
Advertisement
#Corona_Update : हिमाचल में आज 83 लोग कोरोना संक्रमित, 49 हुए ठीक एक की गई जान
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना (Corona) रफ्तार पकड़ने लगा है। बुधवार को हिमाचल में 83 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से एक महिला की मौत हुई। आज 49 लोग कोरोना संक्रमण (Corona infection) से पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना का आंकड़ा 58076 पहुंच गया है। जबकि 56600 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में मौजूदा समय में 488 लोग कोरोना संक्रमित हैं। हिमाचल में आज तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 976 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : दूसरे चरण के पहले दिन 4825 को लगा टीका, 59.6 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 34, मंडी में 11, ऊना में 14, चंबा में 6, शिमला में 6, सिरमौर में 5, बिलासपुर में 4, कुल्लू में 2 और सोलन में एक कोरोना मामला सामने आया है। वहीं, आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक मंडी जिला में 35 लोग, जबकि ऊना में 3, कांगड़ा में 7, शिमला में दो, सिरमौर और किन्नौर में एक.एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group