- Advertisement -
इंफाल। मणिपुर में शनिवार को पहले चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही 168 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। अब तक के मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी के ओएसडी(ऑपरेशन ऑन स्पेशल ड्यूटी) करम बोनो सिंह ने बताया कि पिछले दो चुनावों में 84 प्रतिशत के करीब मत पड़े हैं। चुनाव यहां मुख्यतः शांतिपूर्ण ही रहा है। हालांकि, पीआरजेए पार्टी के संयोजक ने उनपर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिनम लीकई के पास करीब 11 बजे दो लोगों ने मेरे कार पथराव किया। वहीं इंफाल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज ने पीआरजेए के संयोजक द्वारा शिकायत किए जाने की पुष्टि की है। इस चरण में एएफएसपीए के खिलाफ सालों तक अनशन पर रहीं और पीआरजेए चीफ इरोम शर्मिला ने भी मतदान किया, जो खुद इस चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं। पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हो रहे हैं। इस चरण के मतदान में 5,44,050 पुरूष मतदाता और 575220 महिला मतदाता हैं। राज्य में 1643 मतदान केंद्र हैं। बीजेपी ने सभी 38 निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 37 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को उतारा है। इस चुनाव को राज्य में ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्वी वाली कांग्रेस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। यहां कांग्रेस सरकार पिछले 15 वर्षों से सत्ता में बनी हुई है।
बहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये आज शांतिपूर्ण ढंग से 57.03 फीसद वोट पड़े । इसके साथ ही 635 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। छठे चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जिलों में आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल में 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में छठे चरण में 55. 04 प्रतिशत वोट पड़े थे।
- Advertisement -