- Advertisement -
धर्मशाला। नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) कक्षा दसवीं साइकिल-दो का टेस्ट प्रदेश के 848 केंद्रों में होगा। परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा से संबंधित सामग्री व दिशा निर्देश समस्त उप निदेशक व जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को भेज दिए गए हैं। जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा समस्त देश में एनसीईआरटी के सहयोग से नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) कक्षा दसवीं साइकिल-दो के टेस्ट का आयोजन 5 फरवरी को किया जाना है। इस परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
परीक्षा से संबंधित सामग्री व दिशा निर्देश समस्त उप निदेशक व जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को भेज दिए गए हैं। यह परीक्षा 848 परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 841 स्कूलों, आईसीएसई के 3 स्कूलों तथा सीबीएसई के चार स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
परीक्षा के व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं। परीक्षा संबंधित कोई जानकारी लेनी हो तो शिक्षा बोर्ड के सहायक समन्वयक संदीप शर्मा के फोन नंबर 9418137773 और 01892 242131 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -