-
Advertisement

हिमाचल में एक से 5 फीट तक बर्फबारी, 5 NH, 1 स्टेट हाईवे सहित 935 सड़कें बंद
शिमला। बर्फबारी (Snowfall) के चलते हिमाचल में पांच एनएच और एक स्टेट हाईवे (State Highway) सहित 935 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 3883 बिजली ट्रांसफार्मर और 67 आईपीएच (IPH) स्कीमें प्रभावित हुई हैं। प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन व राजस्व) ओंकार शर्मा ने बताया कि गत दिन हिमाचल में अच्छी बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal का ये शहर आज बर्फ वाला टाउन बन चुका है, अगर कुछ यहां है तो बस सफेद चादर
एक फीट से लेकर 5 फीट तक बर्फबारी (Snowfall) रिकॉर्ड की गई है। इसके चलते जिलों में पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया था। सभी जिला के डीसी को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे। साथ ही मशीनरी में तैनात की थी। उन्होंने कहा कि उक्त बंद सड़कों में से काफी सड़कें आज बहाल कर दी जाएंगी। कोशिश रहेगी कि अगले दो तीन-दिन जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो सके।
कहां कितनी सड़कें बंद
चंबा में 52, किन्नौर में 66, कुल्लू में 2 एनएच और 100 सड़कें, लाहुल स्पीति में 2 एनएच, एक स्टेट हाईवे और 174 सड़कें, मंडी में 97 सड़कें, शिमला में 403 सड़कें और एक एनएच, सिरमौर में 43 सड़कें बंद हैं। चंबा में 160, किन्नौर में 314, कुल्लू में 219, मंडी में 657, शिमला में 2460, सिरमौर में 3 और सोलन में 70 क्षेत्रों में बिजली प्रभावित है। कुल्लू में 39, मंडी में 26, सिरमौर में 2 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई हैं।