- Advertisement -
ऊना। स्थानीय पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने 9.04 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार SIU टीम प्रभारी अंकुश डोगरा, संजीव, अमित व अरविन्द पर आधारित टीम गुरुवार देर रात कोटला खुर्द में गश्त कर रही थी तो टीम ने दो युवकों की तालाशी ली, तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 9.04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी युवकों की पहचान अंकुश और भूपिंदर के रूप में हुई है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी युवक नशे की खेप कहां से लाए थे और आगे किसे दी जानी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
- Advertisement -