- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में तंबाकू उत्पादों (Tobacco Products) को बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद राजधानी शिमला (Shimla) सहित पूरे प्रदेश में तंबाकू उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं। शिमला (Shimla) में तंबाकू उत्पाद बेचने की शिकायतें प्रशासन के पास पहुंच रही हैं।
इन्हीं शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसडीएम (SDM) शिमला नीरज चांदला ने पुलिस सहित लक्कड़ बाज़ार (Lakkar bazar) में रेड डाली। रेड के दौरान दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद मिले। 9 बोरी तंबाकू उत्पाद बरामद किए हैं।
एक ही क्षेत्र से 9 बोरी तंबाकू उत्पाद मिलना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। सवाल यह है कि इतनी मात्रा में आखिरकार प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद (Tobacco Products) शिमला कैसे पहुंच रहे हैं। पुलिस (Police) ने कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -