-
Advertisement
Himachal के 9 जिले हुए कोरोना मुक्त, फिलहाल कोई एक्टिव मामला नहीं
हमीरपुर। अगला लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही हिमाचल के लिए राहत भरी खबर है। वर्तमान में हिमाचल(Himachal) के 9 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति, शिमला व किन्नौर में अभी कोई कोरोना का एक्टिव मामला नहीं है। ऊना, चंबा और सिरमौर में ही एक्टिव (Active) मामले बचे हैं। हमीरपुर जिला के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona को लेकर राहत भरी खबर, क्या बोले आरडी धीमान-जानिए
आज उनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यह दोनों मरीज कोविड-19 (Covid-19) आइसोलेशन सेंटर भोटा हमीरपुर में भर्ती थे। इन दोनों मरीजों के ठीक होने के बाद हिमाचल में एक्टिव मामले 5 रह गए हैं। पिछले कल भी तीन कोरोना मरीज ठीक हुए थे। इसमें कांगड़ा, चंबा और ऊना के मरीज शामिल हैं। एक्टिव मामलों की बात करें तो चंबा में एक, ऊना में तीन और सिरमौर में एक मामला है। अगर आने वाले समय में कोई नया मामला नहीं आता है तो हिमाचल कोरोना मुक्त हो जाएगा। हिमाचल में आज जांच के लिए आए सभी 340 सैंपल नेगेटिव आए हैं।