- Advertisement -
चंबा। प्रदेश में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) और बर्फबारी (Snowfall) ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भरमौर (Bharmour) क्षेत्र में भूस्खलन (Landslide) से अब तक 9 भवनों को नुकसान हुआ है, जबकि 2 घरों पर भूमि कटाव का खतरा बना हुआ है। उधर, बर्फबारी के बंदी जनजातिय क्षेत्र भरमौर में अवरुद्ध मार्गों के चलते राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम प्रभावितों को कोई राहत नहीं दे पाई है।
बता दें कि गुरुवार को हुई आफत की बारिश के चलते खणी पंचायत के चोंगुई निवासी कैंचनों देवी का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि भरमौर के गरीमा पटवार वृत्त के तहत दो घर तथा एक गौशाला आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त गई। इसी तरह से भारी बारिश से बड़ेई के जोगिन्दर पुत्र मचलू तथा अशोक कुमार पुत्र नारद राम, रेहला गांव के प्रकाश चन्द पुत्र फिंचू राम की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। तुन्दा में धर्म सिंह पुत्र महेशु राम, चौभिया निवासी पूर्ण चंद, प्रदीप कुमार निवासी बधनोट तथा अश्वनी निवासी पटोडी का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश के कहर से रुणहु कोठी का पंचायतघर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
उधर उप तहसील होली में भी बारिश ने खूब कहर बरपाया। लुणी निवासी जैली पुत्र देविया का मकान जहां आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं होली के प्रीतम चन्द तथा ओमप्रकाश के घरों पर भुमिकटाव का खतरा बना हुआ है। नुकसान की पुष्टि करते हुए एडीएम भरमौर पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मियों को नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि जल्द से जल्द प्रभावितों को राहत दी जा सके।
- Advertisement -