- Advertisement -
शिमला। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। आज तक कुल 24 उम्मीदवार अपने नामांकन (Nomination) दाखिल कर चुके हैं। गुरुवार को शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी (BJP) के सुरेश कश्यप (47) पुत्र चंबेल सिंह कश्यप गांव पपलाहन जिला सिरमौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंडी संसदीय क्षेत्र से आश्रय शर्मा (32) पुत्र अनिल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, जबकि पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी (57) पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल गांव डडौर तहसील बल्ह जिला मंडी ने उनके कवरिंग उम्मीदवार (Candidate) के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चंद्रभान(54) पुत्र भोला नाथ गांव मंगेहड़ तहसील पालमपुर व बचन सिंह राणा (52) पुत्र आत्मा राम गांव दरिध डाकघर सनूह तहसील पालमपुर ने निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अतिरिक्त निशा कटोच (37) पत्नी अनुज कटोच गांव ताहू डाकघर व तहसील धर्मशाला ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से रामलाल ठाकुर(68) पुत्र परस राम ठाकुर गांव एवं तहसील नम्होल जिला बिलासपुर ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि धर्मेंद्र सिह पटियाल (51) पुत्र बक्शी राम गांव हटली तहसील बंगाणा जिला ऊना ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। इसके अतिरिक्त देश राज (40) पुत्र भुरू गांव हरनोड़ा तहसील व जिला बिलासपुर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कल अनुराग-कपूर भरेंगे परचा
हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और सांसद शांता कुमार भी मौजूद रहेंगे। उसके बाद कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल 29 अप्रैल को परचा भरेंगे।
- Advertisement -