- Advertisement -
दुर्ग। यहां स्थित भिलाई स्टील प्लांट की पाइप लाइन ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को हुए इस हादसे में गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से 21 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। जिसमें से 9 की मौत हो गई। 4 मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
जिले के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिले के भिलाई शहर में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में नौ कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि यह घटना सुबह 10:30 बजे हुई। इस दौरान प्लांट में रिपेयरिंग का काम चल रहा था।
पुलिस द्वारा बताया गया कि पाइपलाइन से गैस रिसने से वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से धमाका हो गया। इस धमाके के कारण चारों तरफ धुआं भर जाने से लापता कर्मचारियों को ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि हादसे के वक्त प्लांट में 25 लोग मौजूद थे।
- Advertisement -