- Advertisement -
शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 अक्तूबर, 2020 को अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के लोकार्पण करने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के इस दौरे को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से काफी ज़ोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच गुरुवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों, बीजेपी अध्यक्ष, विधायकों और विधानसभा चुनाव-2017 के भाजपा प्रत्याशियों तथा बीजेपी के पदाधिकारियों को पीएम की स्वागत की स्वागत की तैयारियों के संबंध में संबोधित किया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला मुख्यालय, विधानसभा क्षेत्रों और प्रदेश के सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर 90 एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएगी, ताकि राज्य के लोग पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 अक्तूबर, 2020 को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह को देख सके।
सीएम ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस ऐतिहासिक समारोह के लिए प्रत्येक स्थान पर सामाजिक दूरी का पालन और फेस मास्क का उपयोग करते हुए अधिकतम 200 लोग ही उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन समारोह और पीएम के अभिभाषण को देखने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अयोध्या के बाद पीएम का यह तीसरा सार्वजनिक समारोह है, जो राष्ट्र के लिए इस टनल के महत्त्व और प्रदेश के लोगों के प्रति पीएम की उदारता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शानदार हो सकता था, लेकिन कोरोना महामारी ने हमें सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए मजबूर किया है।
सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी का स्वागत और इस आयोजन के लिए अपना कीमती समय देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आभार व्यक्त करने का आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी 3 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे अटल टनल का लोकार्पण, दोपहर 12 बजे जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू तथा दोपहर 1:15 बजे सोलंग में जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सीएम का स्वागत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह इस आयोजन के लिए अपने संबंधित क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इसे एक बड़ा आयोजन बनाया जा सके। संगठन सचिव पवन राणा ने सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर #ataltunnelrohtang का प्रचार करना सुनिश्चित करें।
- Advertisement -