- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक व्यक्ति को फेसबुक (Facebook) पर कार खरीदने के नाम पर 90 हजार की चपत लगी है। व्यक्ति बिलासपुर जिला के थाना बरमाणा के तहत आने वाले रानीकाटला में मैकेनिक की दुकान करता है। रानीकोटला में मैकेनिक की दुकान करने वाले रमेश कुमार ने फसेबुक पर एक ऑल्टो कार की एड देखी जिसमें कार बेचने वाले ने अपना आधार कार्ड, कार की फोटो व अपना सीआईएसएफ (CISF) का कार्ड भी डाला था। संबंधित कार को देखकर रमेश कुमार ने कार को खरीदने के लिए सबंधित व्यक्ति से संपर्क किया। उसने बताया कि वह फौज में कार्यरत है तथा आजकल अपने घर मंडी के टांडू में आया है तथा वह अपनी कार को 90 हजार रुपए में बेचना चाहता है। उसने बताया कि वह नई कार (Car) खरीदना चाहता है। रमेश कुमार उस शातिर के झांसे में आ गया तथा उसने उसके बताए बैंक अकाऊंट (Bank Account) में किश्तों में 90 हजार रुपए जमा करवा दिए।
मजेदार बात यह है कि शातिर ने आधार कार्ड सहित सारे दस्तावेज सही लगाए थे, लेकिन उसमें टैंपरिंग की थी जिस पर रमेश कुमार उसके झांसे में आ गया। रमेश कुमार ने जब 90 हजार जमा करवा दिए तो शातिर ने उससे 14 हजार रुपए और राशि की डिमांड की जिस पर उसे शक हुआ और जब उसने उसके नंबर पर फोन किया तो वह बंद आया। इस पर रमेश कुमार ने अपने स्तर पर जब संबंधित आधार कार्ड (Aadhar Card) वाले व्यक्ति की छानबीन की तो आधार कार्ड वाला व्यक्ति सही पाया गयाए लेकिन जिसने पैसा लिया वह कोई और ही व्यक्ति था। संबंधित आधार कार्ड वाले व्यक्ति ने बताया कि ऐसी ही घटना का शिकार कुल्लू जिला का एक और व्यक्ति भी हो चुका है। जिस पर रमेश कुमार ने एसपी बिलासपुर (SP Bilaspur) दिवाकर शर्मा को शिकायत पत्र दिया। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस के साईबर सैल को सौंप दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी के झांसे में ना आएं तथा ऑनलाइन लॉटरी व गाड़ियां खरीदने के नाम पर किसी प्रकार का लेन-देन ना करें।
- Advertisement -