-
Advertisement
राहतः Shahpur से विशेष वाहनों में घर रवाना किए 98 कश्मीरी
शाहपुर। एसडीएम जगन ठाकुर के नेतृत्व में आज उपमंडल शाहपुर (Shahpur) के अंतर्गत रहने वाले 98 कश्मीरियों को वापस उनके घर के लिए रवाना किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा एक निजी संस्थान की 4 बसों में इन लोगों को भेजा गया। एसडीएम जगन ठाकुर के नेतृत्व में उपमंडल स्तर के विभिन्न अधिकारियों ने इन सब लोगों भेजने की तैयारी पहले ही कर ली थी। इन सब जम्मू-कश्मीर (J&K) के लोगों को आज सुबह 8 बजे बुलाया गया था, लेकिन शाहपुर के विभिन्न स्थानों पर काम करने वाले यह लोग घर जाने की खुशी और अपनों से मिलने की चाहत में सुबह ही निर्धारित समय से पहले शाहपुर में इकट्ठा होने शुरू हो गए थे।
यह भी पढ़ें: मामूली कहासुनी के बाद दो परिवारों में मारपीट, चार लोग जख्मी, Cross FIR दर्ज
यह लोग शाहपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कंबल बेचने व अन्य कार्य करते हैं। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इन कश्मीरी लोगों को पास, पानी की बोतल व फल इत्यादि देकर भेजा गया। इस अवसर पर एसडीएम (SDM) शाहपुर जगन ठाकुर, तहसीलदार परमानंद रघुवंशी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र, कानूनगो अक्षय नाग, कुलतार चंद, राजेश, अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, संजय रंधावा, गोपाल व विकास शर्मा सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।