-
Advertisement
बालों के अलावा भी इन चीजों में काम आता है Hair Conditioner, फायदे जानकर होंगे हैरान
नई दिल्ली। आमतौर पर आपने हेयर कंडीशनर (Hair Conditioner) का इस्तेमाल बालों के लिए ही किया होगा लेकिन आपको बता दें इससे अलग भी हेयर कंडीशनर के कई फायदे होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। हेयर कंडीशनर के इस फायदों को जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
शेविंग क्रीम बनाएं : थोड़े से कंडीशनर को हाथों में लें और स्किन पर अप्लाई कर दें। इसके बाद रेग्युलर तरीके से वह शेव कर सकते हैं।
चमकाएं स्टेनलेस स्टील : एक साफ कपड़े पर हल्का सा हेयर कंडीशनर लगाएं और उस कपड़े की मदद से एप्लाइंस को रब करके साफ करें। इसके बाद आप दूसरे कपड़े की मदद से एप्लाइंस को पोंछ दें।
मेकअप करे रिमूव : एक कपड़े पर थोड़ा सा हेयर कंडीशनर डालें और उसकी मदद से फेस को क्लीन कर लें। बाद में चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।
मेकअप ब्रश को करें साफ : हेयर कंडीशनर सिर्फ आपके बालों को ही नहीं बल्कि आपके मेकअप ब्रश को भी साफ करता है और उसके ब्रिसल्स को सॉफ्ट बनाए रखने और उन्हें रिशेप में लाने में मदद करता है। बस आप ब्रश को साफ करने के बाद थोड़ी सी मात्रा में इन पर कंडीशनर अप्लाई करें और आखिरी में पानी की मदद से इसे धो लें।