-
Advertisement
बिना परमिट Uttarakhand से सब्जी लेकर पहुंचा वाहन, चालक के खिलाफ केस दर्ज, क्वारंटाइन सेंटर भेजा
नाहन। उत्तराखंड से सब्जी लेकर पहुंचे एक चालक के खिलाफ संगड़ाह पुलिस ने कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया है। दरअसल, उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) के विकासनगर से एक व्यक्ति सब्जी (Vegetables) लेकर संगड़ाह पहुंचा था, मगर चालक के पास सब्जियां लाने और बेचने का कोई परमिट नहीं था। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे संगड़ाह से हरिपुरधार की ओर वाहन (यूके 16सीए-1070) के जाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ती जताई। इसके बाद गाड़ी के संगड़ाह लौटते के दौरान पुलिस ने उसे रोका और धारा 144 की अवहेलना का मामला दर्ज किया।
यह गाड़ी उत्तराखंड से पांवटा साहिब व रेणुकाजी थाना की सीमा से निकलकर संगड़ाह पहुंची। इस पर लोगों ने भी कई सवाल उठाए। इसके बाद वाहन की जब जांच की गई तो चालक के पास सब्जी आदि बेचने और बाहरी राज्य से यहां पहुंचाने का कोई परमिट नहीं पाया। इसके बाद वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक को संगड़ाह में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि मोहम्मद सलीम के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है। उनके वाहन को कब्जे में लेकर चालक को 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है।