-
Advertisement
नेपाली मूल के व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव, नाहन में Isolation में रखा था मरीज
नाहन। मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) से शिमला भेजी गई नेपाली मूल के व्यक्ति की कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि नेपाली मूल के एक व्यक्ति को बीते बुधवार को मेडिकल कालेज नाहन में आइसोलेशन में रखा था। जहां से उसके सैंपल लेकर लैब में भेजे गए थे। शुक्रवार देर शाम मेडिकल कालेज प्रशासन को कोरोना संदिग्ध की सैंंपल रिपोर्ट नेगेटिव मिली। अब तक नाहन कॉलेज से जांच के लिए 6 सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं। इससे पहले भी पांच लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव मिली है। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल का व्यक्ति 3-4 दिन भूखे प्यासे ही यहां पहुंच गया था। आइसोलेशन में रखे जाने के दौरान नेपाली व्यक्ति को बुखार था। मेडिकल कालेज प्रशासन के अनुसार नेपाली किसी ट्रक में छिपकर नेपाल से यहां पहुंचा था। मेडिकल कालेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कांगा ने रिपोर्ट नेगेटिव मिलने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: राहतः Baddi में कोरोना वायरस से दम तोड़ चुकी महिला के पति की Report नेगेटिव
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags