-
Advertisement
इस फीचर से बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे Call, ऐसे करें सेटिंग्स में बदलाव
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा फीचर पेश किया है, जिससे नेटवर्क न होने के बाद भी कॉल की जा सकती है। इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको बस अपने फ़ोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा। जियो के इस नए फीचर का नाम वाई-फॉई कॉलिंग है। इसकी मदद से ना सिर्फ कॉल बल्कि, वीडियो कॉल (Video Call) भी की जा सकती है। अन्य कंपनियां भी जियो से मुकाबले के लिए इस फीचर को जल्द पेश कर सकती हैं।
आपको बता दें कि यह फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा डिवाइस में ही सपॉर्ट करता है। आप अपनी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपका फोन लिस्ट में है या नहीं। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए अपने फोन की Settings में जाएं, इसके बाद Connection Settings में जाएं फिर Wi-Fi calling पर जाएं। Android स्मार्टफोन्स के यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा। यहां उन्हें Connections का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें जाकर उन्हें Wi-Fi Calling के ऑप्शन को ऑन करना होगा, जिससे यह सर्विस इनेबल हो जाएगी। यह फीचर केवल Apple iPhone 6s और इसके बाद के आईफोन मॉडल्स और फ्लैगशिप सैमसंग डिवाइसेज में चलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy M20, Galaxy A70, Redmi K20, Redmi K20 Pro और Poco F1 जैसे स्मार्टफोन में भी ये फीचर काम करेगा।