-
Advertisement
हमीरपुर में सड़क के बीच बना ‘तालाब’, शिकायतों के बाद भी नहीं दूर हो रही परेशानी
हमीरपुर। शहर के प्रतापनगर से होकर गुजरने वाले सड़क मार्ग (Road) पर गंदे पानी की समस्या दिन वा दिन गंभीर होती जा रही है। यहां सड़क के बीचों बीच एकत्र हुआ गंदे पानी का तालाब लोगों की आवाजाही में परेशानी पैदा कर रहा है। ज़रा दी बारिश के बाद भी यहां दो फ़ीट तक पानी भर जाता है। अणु कलां पंचायत के लोग पिछले दो महीने से इस परेशानी से जूझ रहे हैं। यह समस्या अपने साथ कई बीमारियों को भी न्यौता दे रही है। इस बारे में कई बार पंचायत प्रधान और पीडब्ल्यूडी (PWD)से भी शिकायत की गई है लेकिन अभी तक ये समस्या दूर नहीं हो पाई है।
प्रतापनगर से होते हुए जाने वाले सड़क मार्ग पर अणु कलां पंचायत लगते ही एक जगह पर टाइलें डाली जाने के कारण साथ लगती सड़क पानी से भर रही है। जिला के अणु कलां, बल्ह, मौंही, घनाल के सैकडों लोग आवाजाही के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो दोपहिया वाहन भी इस कारण दुर्घटना का शिकार बन रहे है। सड़क में जमा हुए इस पानी के चलते घरों में भी पानी की वजह से सीलन आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कोरोना का खौफ और दूसरा घरों से बाहर निकलते ही गंदा पानी से गुजरना पड़ रहा है। कई बार समस्या के बारे में पंचायत प्रधान से लेकर पीडल्ब्यूडी विभाग को शिकायत की है लेकिन समस्या के हल के लिए कुछ नहीं हुआ है। साथ ही घरों में सीलन आने से भी खतरा बना हुआ है।