-
Advertisement
Covid-19 के खिलाफ जंग में आगे आए स्टार फुटबॉलर नेमार, UNICEF को 7.5 करोड़ रुपए दिए
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से दुनियाभर में शनिवार सुबह तक 59 हजार 141 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 10 लाख 98 हजार पहुंच गई है। ऐसे संकट के समय में खेल जगत से कई दिग्गजों ने कोरोना से बचाव के लिए खुले हाथ से दान दिया है। अब ब्राज़ील और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई में अपना हाथ बढ़ाया है। नेमार ने ब्राजील में घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के तौर पर 10 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपए) दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार आतंकी, दो जवान घायल
रिपोर्ट्स के अनुसार के अनुसार नेमार ने यह राशि यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन फंड (UNICEF) और टेलीविजन प्रसारणकर्ता लुसियानो हक द्वारा जारी अभियान को दिया। इस विषय में जानकारी देते हुए नेमार के टीम प्रबंधन की तरफ से एक संछिप्त बयान भी जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि हम कभी दान और राशि के बारे में बात नहीं करते हैं. बता दें कि इस अभियान का नेमार के अलावा ब्राजील के विश्व चैम्पियन सर्फर ग्रैबियल मेडिना और ब्राजील की अन्य मशहूर हस्तियों ने भी समर्थन किया है। 28 साल के नेमार ने पीएसजी टीम के अपने साथी काइलन एमबाप्प्पे की तरह किया, जिन्होंने पिछले महीने एक बड़ी राशि गुप्त तौर पर दान की थी। एमबाप्पे ने COVID-19 के खिलाफ इस जंग में मदद के तौर पर एक फ्रांसीसी चैरिटी को दान दिया था। इसके पहले रोनाल्डो, मेसी, फेडरर, नडाल सहित कई बड़े खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए दिए थे। साथ ही इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने 4.6 करोड़ रुपए जुटाए हैं।