-
Advertisement
PGI चडीगढ़ में ईलाज करा रहे मरीजों को ऊना अस्पताल में मिलेगी टेलीमेडिसन की सुविधा
ऊना। पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) से अपना इलाज करा रहे ऊना जिला के मरीजों के लिए सोमवार से टेलीमेडिसन की सुविधा शुरू की जा रही है। पीजीआई चंडीगढ़ में फिलहाल ओपीडी की सुविधा बंद है, ऐसे में ऊना अस्पताल में टेलीमेडिसन (Telemedicine) की सुविधा मिलने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के बाद ऊना में ही मरीजों का ईसीजी, बीपी आदि के टेस्ट किए जाएंगे और उनका रिजल्ट सीधे चंडीगढ़ में बैठे पीजीआई डॉक्टरों के पास उपलब्ध होगा। जिसके बाद वह मरीज को दवाएं लिख सकते हैं।
डीसी ऊना संदीप कुमार के अनुसार जिन मरीजों का पीजीआई चंडीगढ़ का कार्ड बना है, वह कार्ड के साथ सोमवार से आईपीएच विश्राम गृह में किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आ सकते हैं।
डीसी ऊना का कहना है कि इसलिए मरीजों को सुविधा देने के लिए टेलीमेडिसन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। उनके अनुसार, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ. अनमोल व डॉ. अरुण ऊना पहुंच गए हैं और आईपीएच विश्राम गृह ऊना में उनके लिए व्यव्स्थाएं की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group