-
Advertisement
सिरमौर में फंदे पर झूला UP निवासी, Kangra के डमटाल में मिली युवक की लाश
नाहन/इंदौरा। जिला कांगड़ा के डमटाल में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं, सिरमौर (Sirmaur) के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक प्रवासी कामगार ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक प्रवासी कामगार ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके नजदीकी गांव के चाचा को सौंपकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कालाअंब क्षेत्र के एक उद्योग में काम करने वाले 34 वर्षीय प्रवासी कामगार ने अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: जांच में खुलासाः Delhi से हिमाचल एक्सप्रेस Train में 21 को अंब पहुंचे थे 8 जमाती
जब युवक नहीं जागा तो उसके पड़ोसियों ने देखा कि कामगार फंदे से लटका है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। कामगार की पहचान रंगलाल पुत्र श्यामलाल निवासी गांव रूम, डाकघर खैरहट कलां, थाना व तहसील बारा, जिला इलाहबाद (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि कामगार नशे का आदी था। कामगार ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसके नजदीकी गांव के चाचा को सौंप दिया। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
वहीं, जिला कांगड़ा (Kangra) के थाना डमटाल के अंतर्गत आने वाले चौकी ढांगू पीर के गांव माजरा में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे माजरा से किसी व्यक्ति द्वारा चौकी ढांगूपीर को सूचित किया गया कि गांव माजरा में चक्की खड्ड के किनारे किसी की लाश (Dead Body) पड़ी हुई है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी गुरध्यान शर्मा अपनी टीम सहित मौका पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: Coronavirus महामारी के बीच Himachal के लिए राहत भरी खबर
जांच में पाया गया कि युवक वार्ड- 27 सैलिकुल्लिया का रहने वाला था, जिस पर प्रभारी द्वारा वहां के एमसी विश्व को सूचित किया। युवक पहचान रवि कुमार (27) पुत्र अशोक कुमार वासी सैलिकुल्लिया के रूप में हुई। युवक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि रवि कल दोपहर करीब घर से खड्ड में नहाने गया था, किंतु घर नहीं लौटा, उन्होंने कल रात तक उसकी तलाश की, पर नहीं मिला। आज भी वह तलाश कर रहे थे कि यह खबर उन तक पहुंच गई। पुलिस 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, टांडा भेज दिया गया है।