-
Advertisement
झारखंड: Encounter में 3 नक्सली मारे गए, बम लगाकर उड़ाया था स्कूल का हॉस्टल
पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) ज़िले में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली (Naxlaites) मारे गए हैं और घटनास्थल से कुछ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले इन नक्सलियों ने एक स्कूल के हॉस्टल (Hostel) को बम लगाकर उड़ा दिया। इस दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी भी की, जिसमें नितिन जामुदा नामक युवक को गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची झारखंड पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें झारखंड पुलिस के जवानों ने तीन नक्सलियों को मौके पर ढेर कर दिया। एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि हमला करने के बाद नक्सली चिरुनग्रेदा गांव के जंगल में इकट्ठा हुए थे और एक सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने उनको घेर लिया था। इससे पहले चाईबासा के गुदड़ी के जंगल में शनिवार सुबह नक्सली और फोर्स के बीच हुए मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर हो गई। तीनों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया और सर्च अभियान जारी है।