-
Advertisement

Kangra जिला में Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एक Arrest
फतेहपुर। थाना फतेहपुर के तहत कस्बा रे के एक व्यक्ति के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि रे निवासी के खिलाफ आज एक शिकायत (Complaint) थाना फतेहपुर में आई। शिकायत में कहा गया था कि उक्त व्यक्ति ने फेसबुक व व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। एसएचओ थाना फतेहपुर सुरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः आज टांडा और IGMC में जांच के लिए आए 88 सैंपल
वहीं, फतेहपुर पुलिस ने लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने पर दो युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते बरोट-बनाल क्षेत्र के दो युवक बाइक से लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिस पर पुलिस की टीम ने गश्त दौरान उन्हें काबू करते हुए हिरासत में लेकर बाइक को भी कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया लॉकडाउन दौरान किसी को भी सड़क पर वाहन लेकर उतरने की इजाजत नहीं है। बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।