-
Advertisement
राशन के Truck में व्यक्ति को छिपा कर लाने पर केस, मीट की Shop खोलना पड़ा महंगा
धर्मशाला। राशन के ट्रक (Truck) में व्यक्ति को छिपाकर लाने पर केस दर्ज हुआ है। वहीं, बैजनाथ में कर्फ्यू (Curfew) के दौरान मीट की दुकान खोलने दुकानदार को भारी पड़ गया। बता दें कि पुलिस थाना खुंडियां के बलाहर में ट्रक चालक रघुवीर सिंह निवासी बलाहड़ डाकघर सलिहार तहसील खुंडियां ज़िला कांंगड़ा अपने ट्रक में राशन लेकर दिल्ली से ढलियारा आया था। इस ट्रक में इसने कृष्ण चंद निवासी शिवपुर डाकघर घसा तहसील खुंडियां को भी छुपाकर ले आया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस थाना बैजनाथ के तहत गणेश बाजार में अशोक कुमार निवासी गणेश बाजार तहसील बैजनाथ ज़िला कांंगड़ा (Kangra)ने कर्फ्यू के दौरान मीट की दुकान खुली रखी थी। बता दें कि कर्फ्यू के दौरान मीट की दुकानें खोलने पर भी पाबंदी है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत कुकलेहड़ में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 का उल्लघंन करने पर विवेक शर्मा निवासी लखनाड़ डाकघर खुवाड़ा तहसील नूरपुर ज़िला कांंगड़ा व अनु कुमार निवासी लखवाल डाकघर सदवां तहसील नूरपुर के खिलाफ मिमला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags