-
Advertisement
अवैध तरीके से विदेशी को दी पनाह, मकान मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ Case
नाहन। किराये के मकान में एक विदेशी को पनाह देने पर ददाहू के एक मकान मालिक के खिलाफ पुलिस ( Police) ने केस दर्ज किया है। फॉरेनर्स एक्ट( Foreigners act)का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ददाहू के विनीत अग्रवाल ने अवैध तरीके से यूएसए के नागरिक को खदाल में अपने मकान में किरायेदार रखा। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो खदाल स्थित मकान पर दबिश दी।
यह भी पढ़ें :- Shimla के नेरवा में छिपे बैठे थे मरकज़ से लौटे चार जमाती, गिरफ्तार कर IGMC भेजे
मौके पर पुलिस को विदेशी यात्री किराये के मकान में मिला। पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि विदेशी नागरिक 18 फरवरी को यहां पहुंचा था। तभी से विदेशी यहीं रह रहा है, मगर मकान मालिक ने विदेशी को बिना सी फार्म भरे और पुलिस को इसकी सूचना दिए बिना अवैध तरीके से रखा। इस संदर्भ में पुलिस ने मकान मालिक से भी पूछताछ की। मकान मालिक पुलिस के समक्ष विदेशी नागरिक को अपने मकान में ठहराने संबंधी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। लिहाजा, रेणुका पुलिस थाना में मकान मालिक के खिलाफ़ फ़ॉरनेर एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।