-
Advertisement
Mandi में सभी धर्मों के लोगों ने प्रशासन और पुलिस को दिलाया सहयोग का भरोसा
मंडी। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच उपजे निजामुद्दीन प्रकरण के चलते आज मंडी (Mandi) जिला प्रशासन और पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक बुलाकर सभी धर्मों के लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक में सभी धर्मों के धार्मिक और सामाजिक संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसपी (SP) मंडी (Mandi) गुरदेव शर्मा ने की, जबकि एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम (SDM) सदर निवेदिता नेगी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सभी धर्मों से आए लोगों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की गई है। जो भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का हो, जो हाल ही में दूसरे राज्यों या फिर विदेश से आया है तो वह अपनी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे, ताकि इस महामारी की रोकथाम की जा सके।
यह भी पढ़ें: मंडी और नेरचौक में Corona Test की मशीनें तैयार, परमिशन और किट का इंतजार
उन्होंने बताया कि सभी ने पुलिस और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया है। बैठक में आए मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी मंडी के उपाध्यक्ष फिरोज खान ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आए हैं वह अपनी जानकारी पुलिस (Police) को दें और पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी को सभी मिलकर रोक सकते हैं। वहीं नीलधारी समाज से आए चरण सिंह ने कहा कि महामारी समुदाय विशेष को नहीं देख रही बल्कि हर वर्ग को प्रभावित कर रही है। इसलिए लोगों को इस स्थिति में सहयोग करना चाहिए।