-
Advertisement
कुलदीप राठौर की Congress आपदा प्रबंधन सेल और जिला अध्यक्षों से अपील
शिमला। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने पार्टी के आपदा प्रबंधन सेल व जिला अध्यक्षों से कोरोना महामारी को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है। कहा कि उन्हें एक दिन में 25 लोगों को सोशल मीडिया (Social Media) या अन्य साधनों से जागरूक करना है। उन्होंने कहा है कि यह 25 लोग आगे 25-25 लोगों की एक चेन की तरह विश्व स्वास्थ्य सगंठन (WHO) के दिशा निर्देश पर इस महामारी को लेकर जागरुक करें। उन्होंने कहा है कि इस महामारी से निपटने का एक ही कारगर उपाय है, वह केवल फिजिकल डिस्टेंस के साथ साथ जागरूकता ही है।Una में
यह भी पढ़ें: Una में कोरोना पॉजिटिव लोगों के सीधे संपर्क में आए दो डॉक्टरों को बुखार
राठौर ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से आपदा प्रबंधन सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं आपदा सेल के समन्वयक राजेंद्र राणा, केवल सिंह पठानिया, सोशल मीडिया के प्रमुख अभिषेक राणा व कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के साथ उनके जिलों में कोरोना से स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी ली। जिलाध्यक्षों ने उन्हें बताया कि पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी पार्टीजन अपने अपने स्तर पर लोगों को इस महामारी के प्रति सचेत करते हुए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group