-
Advertisement
नाहन: Shimla भेजे 18 जमातियों के सैंपल, किए गए आइसोलेट
नाहन। बीते माह तब्लीकी जमात से लौटे 18 लोगों को मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) में आइसोलेशन पर रखा गया है। सोमवार सुबह ही सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनके सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला (Shimla) भेज दिए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन तब्लीकी जमात लौटने पर बाद ऊना जिले में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने सख्त रवैये अपनाते हुए दिल्ली से लौटे सभी लोगों के सैंपल लेने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः सार्वजनिक स्थानों पर एक मीटर की दूरी अब कानूनन जरूरी, होगी FIR
इन सभी लोगों की दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज से जुड़ी हिस्ट्री है। यह लोग 7 और 10 मार्च के बीच निजामुद्दीन में थे। इसमें पांवटा के 14 और नाहन के 4 लोग शामिल हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कांगा ने 18 लोगों के सैंपल लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सैंपल रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सोमवार को तब्लीकी जमात लौटे 18 लोगों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया है। सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं। साथ ही रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों का क्वारन्टीन पीरियड पूरा हो चुका है, लेकिन कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी बरतने के लिए इनके सैंपल लिए गए हैं। सैंपल रिपोर्ट मंगलवार को मिलने की उम्मीद है।