-
Advertisement
Sundernagar में 24.97 ग्राम चरस के साथ कुल्लू निवासी गिरफ्तार
सुंदरनगर। पुलिस ने 24.97 ग्राम चरस के साथ कुल्लू निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल संजीव सकलानी के नेतृत्व में कांस्टेबल दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी सुकेत कांप्लेक्स की ओर गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपनी दुकान के शटर को अंदर से खोला। इसके उपरांत उक्त व्यक्ति ने गश्त पर मौजूद पुलिस कर्मियों को देखकर घबरा गया और हाथ में पकड़े हुए लाल रंग के बैग को फेंकने की कोशिश करने लगा।
यह भी पढ़ें: Kangra: दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में पड़ा था युवक का शव, पास ही पड़ी थी बंदूक
इसी दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा कैरी बैग की चेकिंग के दौरान उसमें से 24.97 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले में आरोपी की शिनाख्त रामलाल (51) पुत्र मन बहादुर निवासी चौकी ढोभी डाकघर पईद तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामलाल से 24.97 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।