-
Advertisement
EMI टालने के नाम पर जालसाज कर रहे ठगी, ऐसा किया तो खाता होगा खाली
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश भर में लॉक डाउन (Lock Down) लगाया है ऐसे में कुछ बैंक अपने ग्राहकों के होम लोन और कार लोन की काट ली गई ईएमआई (EMI) को वापस कर रहे हैं। ऐसे में जालसाजों को ऑनलाइन ठगी करने का एक नया विकल्प मिल गया है। इस तरह से कई फ्रॉड बैंक कस्टमर को फोन करके ईएमआई वापस करने का दावा कर रहे हैं और उनसे ओटीपी की मांग कर रहे हैं। अगर ग्राहक इन फ्रॉड्स के कहे अनुसार अपना ओटीपी (OTP) दे देता है तो बैंक अकाउंट खाली होते देर नहीं लगती। बैंकों ने भी एक मैसेज के जरिए अपने ग्राहकों को इस बारे में आगाह किया है।
साइबर ठग बैंक प्रतिनिधि के रूप में फोन कर लोगों को यह झांसा देते हैं कि उनकी ईएमआई तीन महीने तक माफ की जा रही है। इसके बाद वे एक ओटीपी साझा करने को कहते हैं। अगर किसी ने अपना ओटीपी शेयर कर दिया तो उसके खाते से सारी रकम निकाल ली जाती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर चेतावनी दी है, ‘साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इन साइबर ठगों से बचने का एकमात्र तरीका सावधान और जागरूक रहना है। कृपया इस बात को समझ लें कि ईएमआई को टालने के लिए ओटीपी नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। अपना ओटीपी किसी से भी शेयर नहीं करें। अपने लोन की ईएमआई को टालने के लिए बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/stopemi पर संपर्क करें।’
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group