-
Advertisement
Punjab में एक साथ सामने आए Coronavirus के 10 मामले, मरीजों की संख्या हुई 89
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोना (Corona virus) के 10 नए मामले एक साथ सामने आए हैं। इन मामलों के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 89 पहुंच गया है। मंगलवार को पंजाब के डेराबस्सी, मानसा और पठानकोट में कोरोना के इन मामलों की पुष्टि हुई है। डेराबस्सी के जवाहरपुर गांव में सात लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें गांव के सरपंच और उसकी पत्नी का नाम भी शामिल है, जबकि अन्य लोग भी उन्हीं के संपर्क में आने से कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा मानसा में दो महिलाओं के कोरोनाकी पुष्टि हुई है। वहीं, पठानकोट में एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है, यह शख्स वही है जिसकी पत्नी की अमृतसर के अस्पताल में दो दिन पहले कोरोना वायरस से मौत हुई है।
उधर, डेराबस्सी के जवाहरपुर गांव के सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। संक्रमित लोगों की उम्र 12 से 43 साल के बीच बताई जा रही है। सभी लॉकडाउन के दौरान लंगर की सेवा कर रहे थे। मोहाली के सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही मोहाली में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 26 पहुंच गया है। बता दें, कोरोना वायरस को कुछ लोग हल्के में लेकर लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में मोहाली के हॉकी स्टेडियम को अस्थायी जेल बना दिया गया है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को यही रखा जाएगा।