-
Advertisement
चुराह के कोरोना पॉजिटिव जमाती Tanda नहीं मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजे
शिमला/चंबा। चंबा जिला के चुराह के कोरोना वायरस (Coronavirus) चारों जमातियों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में नहीं मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk) में रखा जाएगा। चारों मरीजों को नेरचौक भेजा गया है। टांडा में पहले से ही चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसके चलते चुराह के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नेरचौक भेजे जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस अस्पताल बनाया गया है। इन चारों जमातियों का इलाज वहीं पर किया जाएगा।