-
Advertisement
घर से शराब बेच रहा था ठेके का सेल्समैन, Police ने धरा
पांवटा साहिब। शहर के बद्रीपुर स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन के रिहायशी मकान से पुलिस ने शराब बरामद की है। शराब का ठेका बंद होने की आड़ में सेल्समैन अपने घर से ही अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ आबकारी अधिनयम के साथ साथ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
जानकारी के मुताबिक पांवटा पुलिस गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस को बद्रीपुर में सूचना मिली कि शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन अपने रिहायसी मकान के कमरे में अवैध तरीके से शराब बेच रहा है। लिहाजा, पुलिस ने रिहायशी बिल्डिंग में दबिश देकर आरोपी सेल्समैन के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 12 बोतल व 12 हाफ, देसी शराब की 11 बोतल व 17 हाफ बरामद किए। पुलिस ने सेल्समैन राकेश निवासी राजपुर, तहसील पांवटा साहिब के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।