-
Advertisement
Punjab से पैदल Hamirpur जा रहे दो युवक दबोचे, क्वारंटाइन में भेजे
ऊना। उपमंडल के गांव धुसाड़ा में पुलिस ने सोमवार रात पैदल ही घर जा रहे हमीरपुर (Hamirpur) जिला निवासी दो युवकों को धर दबोचा। दोनों युवक पंजाब के हरियाणा सीमा से सटे कस्बा राजपुरा से पैदल ही घर की ओर निकले थे। आरोपियों को धमांदरी स्थित सत्संग घर के क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में रखा गया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते प्रदेश के हजारों नागरिक बाहरी राज्यों में फंसे हैं। जबकि प्रदेश सरकार और प्रशासन ने इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बाहरी राज्यों से किसी भी व्यक्ति का प्रदेश में प्रवेश निषेध किया है।
यह भी पढ़ें: Una में कर्फ्यू के दौरान होटल और दुकान खोलने पर दो के खिलाफ FIR
इसी दौरान ऊना पहुंचे सभी लोगों को प्रदेश की सीमाओें पर ही थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद 14 से 28 दिन के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर बने क्वारंटाइन सेंटर्स में छोड़ा जा रहा है। यह दोनों युवक चोरी छिपे अपने-अपने घर पहुंचने की फिराक में थे। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम हमीरपुर जिल के रोपा गांव निवासी व बड़सर तहसील के गांव दरकोली निवासी युवक पंजाब के राजपुरा से पैदल ही घर पहुंचने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ कर धमांदरी स्थित सत्संग घर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में छोड़ा गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।