-
Advertisement
Hamirpur के इस प्रधान ने उठाया लोगों की सुरक्षा का जिम्मा, अपने खर्चे पर सैनेटाइज किए घर
हमीरपुर। देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोग अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि इस विश्व व्यापी महामारी पर काबू पाया जा सके। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) की पंचायत बजूरी के प्रधान बलवंत ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपने पंचायतवासियों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
प्रधान बलवंत अपनी जेब से खर्च कर स्वयं पंचायत के बाशिंदों के घरों को सैनेटाइज (Sanitize)कर रहे हैं, ताकि कोरोना जैसी महामारी से उनकी सुरक्षा की जा सके। प्रधान के इस कार्य की स्थानीय निवासियों ने जमकर सराहना की है। यही नहीं स्थानीय लोगों की मानें तो प्रधान स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से पंचायत के बाशिंदों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जानकारी मुहैया करवा रहे हैं।