-
Advertisement
मरड़ी बोले- तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से मुश्किल बढ़ी
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ( Himachal Police DGP SR Mardi) ने कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से मुश्किल बढ़ी है। हिमाचल में अब तक 27 में से 20 कोरोना पाजिटिव मामले तब्लीगी और उनसे जुड़े लोगों के हैं। यानि 75 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कम्युनिटी स्प्रेड तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए लोगों में ही है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन( Lockdown) को दो हफ्ते पूरे हो चुके है। नौ नए केस ऊना में सामने आए हैं। कोरोना की चेन रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में स्थिति सुधरने की उम्मीद है। मरड़ी ने कहा कि बाजारों में जरूरी सामान की कोई कमी नहीं । लोग जरूरत से ज्यादा सामान इक्कठा न करें। घर में घर से बाहर निकलने समय सावधानी बरतें तो आप व समाज दोनों सुरक्षित रहेंगै। दवाएं व स्वास्थ्य संबंधी सामान बाजार में उपलब्ध है। इसलिए लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
उधर हिमाचल पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटों में कर्फ्यू व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 38 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है पुलिस ने कानून का उल्लंघर करने पर 51 वाहनों को जब्त किया है और आरोपियों से 91 हजार 500 रुपए जुर्माना भी वसूला है।