-
Advertisement
Kangra में क्वारंटाइन के आदेशों की अवहेलना पर 33 के खिलाफ FIR
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में होम क्वारंटाइन के आदेशों की अवहेलना करने पर 33 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डाडासीबा से 6, धर्मशाला से 1, भवारना से 3, फतेहपुर, हरिपुर, खुंडियां व डमटाल से एक-एक, पालमपुर से 3, लंबागांव से 4, नगरोटा बगवां से 9 और इंदौरा से 3 पर मामला दर्ज किया गया है। इन्हें घर से पृथक रहने के आदेश थे, जिसका पालन नहीं किया। पुलिस ने धारा 188, 270 भारतीय दंड संहिता व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम में मामले पंजीकृत किए हैं। जिला पुलिस ने सभी कांगड़ा वासियों व अन्य जिलों/राज्यों से संबंधित ऐसे लोगों से जो कर्फ्यू के चलते जिला कांगड़ा में रह रहे हैं सभी से अपील करती है कि वह कर्फ्यू का उल्लघंन ना करें, क्योंकि सबके सहयोग से ही कोरोना जैसी विश्व व्यापी महामारी के खिलाफ जीत हासिल की जा सकती है। यदि कोई निर्देशों व होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के अधीन कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिला पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: Jogindernagar: बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई, छर्रे लग गए पड़ोसन को
इनके खिलाफ हुई एफआईआर
पुलिस थाना देहरा के तहत डाडासीबा में संजय कुमार, मुनीष ठाकुर निवासी डाडासीबा, चिराग जसवाल निवासी डाडासीबा, बलविन्दर सिंह निवासी डाडासीबा, अतुल कुमार निवासी डाडासीबा, सुरेंद्र सिंह निवासी डाडासीबा व पुलिस थाना धर्मशाला में आकाश गुरंग निवासी अप्पर बड़ोल वार्ड नंबर 2 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना भवारना में सैदूं निवासी नरेश कुमार, शक्ति चंद निवासी कुरल, अक्षय शर्मा निवासी मतेहड़ डाकघर अप्पर, पुलिस थाना फतेहपुर में अजय कुमार निवासी धमेटा, पुलिस थाना हरिपुर के अमलेहड़ में अनुज बैंस व पुलिस थाना खुंड़ियां के मझीण में लक्की ठाकुर निवासी कोटू डोरियां पर मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना पालमपुर में डॉक्टर अश्विनी भारद्वाज, नमित व्यास व तनुज कुमार निवासी गोपालपुर, पुलिस थाना लंबागांव में राम चंद निवासी उतरापुर, संजय कुमार निवासी डलू डाकघर विजयपुर, सोनू कुमार निवासी लढ व आशीष दत निवासी नेत्रू तहसील जयसिहंपुर के खिलाफ एफआईआर की है। पुलिस थाना नगरोटा बगवां में अजय कुमार, चिराग रैणा निवासी, केवल कृष्ण, कुलदीप चंद, मोहिंदर सिंह, निश्चल सपैहिया, प्रतिभा सन्धू, पूर्ण बहादुर गुरंग, सुनील कुमार, पुलिस थाना इंदौरा में विकास चौहान निवासी कुलाड़ा, बलवंत सिंह निवासी घंडरां, पवन कुमार निवासी डाह
व पुलिस थाना डमटाल में रमा शर्मा निवासी मलोट तहसील इंदौरा पर केस दर्ज किया है।