-
Advertisement
Kangra के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव की प्रारंभिक रिपोर्ट हुई नेगेटिव
धर्मशाला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में कोरोना पॉजिटिव कांगड़ा (Kangra) जिला गंगथ के जमाती की भी प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल दोबारा सैंपल की जांच होगी। अगर कल भी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे छुट्टी कर दी जाएगी। मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला कांगड़ा में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं रहेगा। इससे पहले ऊना के तीन जमातियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव हो गई है। बता दें कि आज कांगड़ा जिला के 29 सैंपल जांचे गए थे। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें गंगथ क्षेत्र से संबंधित कोरोना पॉजिटिव जमाती की भी रिपोर्ट शामिल है।