-
Advertisement
Lockdown में घर बैठे खरीदें हुंडई की ये कार, घर पर की जाएगी डिलीवरी
नई दिल्ली। अगर आप लॉक डाउन के बीच घर बैठे कोई भी कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने ग्राहकों के लिए ‘Click to Buy’ ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म शुरू किया है, जिसमें ग्राहक, घर पर बैठे ही अपनी पसंद की हुंडई कार खरीद सकते हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि इस कार की डिलीवरी आपके घर पर करवाई जाएगी। कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस वक्त शोरूम पर जाकर कार नहीं खरीद सकते हैं।ऐसे में हुंडई का क्लिक टू बाई मददगार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ेः भारत में Coronavirus के मामले बढ़कर हुए 6412, अब तक 199 लोगों की मौत
इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खरीद के लिए नई क्रेटा और नई वेरना समेत हुंडई की सभी कारें उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि यह उसकी डीलरशिप्स के लिए एक अतिरिक्त सेल्स चैनल होगा। ‘क्लिक टू बाई’ प्लेटफॉर्म रियल टाइम बेसिस पर कंपनी की सभी डीलरशिप्स से कनेक्टेडट है। क्लिक टू बाई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर ग्राहक कार खरीद सकते है। इसके लिए उन्हें केवल https://clicktobuy.hyundai.co.in/ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
ग्राहक इस में कार के इंटीरियर विकल्प, एक्सटीरियर कलर विकल्प और फाइनेंसिग विकल्प का भी चुनाव कर सकेंगे। इस दौरान पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहकों को डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध करवाया जाएगा।