-
Advertisement
Haryana: कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा दोगुना वेतन
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत जो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित मरीजों का ईलाज कर रहे हैं उन्हें दोगुना वेतन दिया जाएगा। इस फैसले का लाभ सभी डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी समेत अन्य ले पाएंगे। उन्हें अगले आदेशों तक यह वेतन मिलता रहेगा।
स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ संघर्ष में जुटे पुलिस कर्मियों की मृत्यु होने पर 30 लाख रुपए का कवर देने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव ने बताया कि पुलिस राज्य में विशेष रूप से लॉकडाउन को लागू करते हुए कोविड-19 की इस जंग में सक्रिय भूमिका निभा रही है। बात करें, राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 166 हो गई है जबकि 15 हजार से अधिक मरीज अभी भी मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखे गए हैं। झज्जर, पानीपत, गुरुग्राम व पंचकूला में नए मामले आए हैं। कुल संक्रमित मरीजों में काफी संख्या में तब्लीगी जमात के मरीज भी है।