-
Advertisement
बड़ी खबरः Kangra जिला में कर्फ्यू में ढील के दौरान खुलेंगी Book Shop
धर्मशाला। कोरोना वायरस कर्फ्यू में ढील के दौरान अब कांगड़ा (Kangra) जिला में किताबों की दुकानें (Book Shop) और स्टोर भी खुलेंगे। यह निर्णय छात्र हित में लिया गया है। सुबह 8 से 11 बजे तक किताबों की दुकानें खुली रहेंगी। दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में किताबों की दुकानें प्रातः आठ बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई आरंभ हो चुकी है तथा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ही किताबों की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। ऐसी दुकानें ही खुलेंगी जिनमें केवल स्टेशनरी का ही सामान हो और दुकानों पर उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। खाद्य वस्तुओं, सब्जियों तथा मेडिसन की दुकानों को पहले की तरह ही प्रातः आठ बजे से दोपहर 11 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Curfew में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ Una Police सख्त, दो दर्जन वाहन जब्त
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की आवाजाही को पूर्णतयः अंकुश लगाया जा रहा है सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और लोगों से घरों में ही रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर लोगों को खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है ताकि कम से कम लोग आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि घुमंतु परिवारों, मजदूरों को भी राशन उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं। प्रजापति ने कहा कि खेतीबाड़ी तथा फसलों की कटाई के लिए समय सीमा तय करने के लिए 11 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा ताकि किसानों को भी किसी तरह की असुविधा नहीं हो। स्थानीय स्तर पर किसानों से सब्जियां खरीदने और मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था एपीएमसी के माध्यम से की गई है।