-
Advertisement
प्राइवेट स्कूल संघ ने Private School अध्यापकों के वेतन अदायगी में सरकार से मांगी मदद
हमीरपुर। प्रदेश में कर्फ़्यू (Curfew) एवं लोकडाउन के कारण बंद पड़े निजी शिक्षण संस्थानों के स्टाफ़ को वेतन अदायगी में प्रदेश सरकार मदद करे, साथ ही स्कूल बसों के टैक्स को भी माफ किया जाए। यह मांग जिला हमीरपुर प्राइवेट स्कूल संघ (Hamirpur Private School Association) के प्रधान देवराज वर्मा ने की है। उन्होंने मांग की है कि सरकार प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे, ताकि सभी निजी स्कूल (Private School) अपने अध्यापकों को मासिक वेतन दे सकें। वर्मा ने कहा कि प्रतिमाह फीसों से ही सभी निजी स्कूलों के अध्यापकोa को मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः Kangra जिला में कर्फ्यू में ढील के दौरान खुलेंगी Book Shops
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में जिला हमीरपुर के सभी निजी प्रबंधक अभिभावकों व छात्रों के साथ हैं। हमीरपुर प्राइवेट स्कूल संघ जितना हो सकेगा ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पढ़ाई व आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करेगा। वहीं देवराज वर्मा ने कहा कि निजी पाठशालाओं में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक शिक्षा के प्रति कोई चिंता ना करें। आने वाले समय में सभी निजी स्कूल अपनी छुट्टियों में कटौती करके शिक्षा की क्षति को पुरा कर देंगे। उन्होंने सरकार से यह मांग की सभी निजी स्कूल बसों के टैक्स सरकार माफ करें, क्योंकि सभी निजी स्कूल बसें खड़ी हैं। स्कूल प्रबधंकों को बसों की किस्तें व टैक्सों को देने में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।