-
Advertisement
Vodafone-Idea का नया Offer : दूसरों का रिचार्ज करें और कमाएं पैसा
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-idea) ने अपने ग्राहकों के लिए एक कमाल का ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक अगर अपने नंबर से किसी दूसरे प्रीपेड अकाउंट (Prepaid Account) का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें पैसा मिलेगा। कंपनी ने रिचार्जफॉरगु़ड नामक प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को पैसे कैशबैक (CashBack) के रूप में दिए जाएंगे।
कंपनी रिचार्ज करने पर अपने मौजूदा कस्टमर को किसी दूसरे अकॉउंट को रिचार्ज करने पर 6 प्रतिशत का कैशबैक देगी। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहक को माई वोडाफोन या माई आईडिया ऐप से रिचार्ज करना होगा। यह ऑफर ऐसे समय में दिया जा रहा है जब रिटेलर और कंपनी के शॉप बंद हैं। शॉप बंद होने की वजह से उन लोगों को रिचार्ज कराने में दिक्कतें आ रही हैं, जो ऑनलाइन मोड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वोडाफोन के अनुसार, ग्राहकों को 149 रुपए के प्लान में 10 रुपए कैशबैक और 249 रुपए के प्लान में 20 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। ग्राहकों को कैशबैक रिचार्ज की कीमत के आधार पर दिया जाएगा। यह ऑफर केवल 30 अप्रैल तक ही रहेगा।