-
Advertisement
सुंदरनगर में PM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने पर मामला दर्ज
सुंदरनगर। बीएसएल पुलिस थाना के अंतर्गत बीएसएल परियोजना में कार्यरत ऑपरेटर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार बीएसएल परियोजना सुंदरनगर में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत चरणजीत सिंह सिद्धू ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
वहीं इस कारण आरोपी चरणजीत सिंह द्वारा सरकारी आदेशों की अवेहलना की जा रही है। मामले की पुष्टि करते एसएचओ बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 500 और 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के कृत्य को लेकर उसके कार्यालय को भी पत्राचार कर दिया गया है।