-
Advertisement
गृह मंत्रालय ने Lockdown के दौरान इन कामों में दी छूट, लेकिन ध्यान रखनी होगी ये बात
नई दिल्ली। देश भर में लगाए गए लॉक डाउन (Lockdown)को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने भी कुछ जरूरी कामों के लिए लॉक डाउन में छूट दी है। इसके तहत अब मछली पकड़ने (समुद्री)/ जलीय कृषि उद्योग के संचालन को लॉकडाउन के दौरान किया जा सकेगा। इसके साथ ही, फसलों की कटाई, सेल्स और मार्केटिंग, कोल्ड चेन, पैकेजिंग और फूड प्रोसेसिंग भी लॉक डाउन के दौरान की जा सकेगी। हालांकि, इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। ऐसा नहीं करने की सूरत में लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: घर वापसी की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, सड़क पर फूंकी गाड़ियां
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को सभी राज्यों के सीएम के साथ लॉक डाउन को बढ़ाने पर बातचीत की। इससे पहले ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे। उन्होंने बैठक में कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई काफी लंबी है। उन्होंने कहा था कि सभी की जान बचाने के लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए।