-
Advertisement
Curfew के बीच प्रवासी घर-घर जाकर मांग रहे भीख, डर के साये में लोग
सुंदरनगर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) में सरकार और प्रशासन द्वारा प्रवासी लोगों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है। बावजूद इसके शनिवार को सुंदरनगर (Sundernagar) में कुछ प्रवासी लोग भीख मांगने के चक्कर में लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ रहा है। इन प्रवासियों द्वारा घर-घर जाकर भीख मांगने से स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के सुंदरनगर के वार्ड नंबर 10 के रोपा में शनिवार सुबह एक प्रवासी व्यक्ति लोगों के घर के बाहर भीख मांग रहा था, लेकिन जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला। तो लोगों ने भीख मांग रहे प्रवासी व्यक्ति को भगा कर वापस अपने परिवार के पास भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Dharamshala में हुई सर्वधर्म प्रतिनिधियों की बैठक, यह लिया निर्णय
वहीं, लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इन क्षेत्रों पर शिकंजा कसा जाए जहां पर यह प्रवासी लोग रहते हैं। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि अगर कोई भी कर्फ्यू के दौरान भीख मांगता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। इन लोगों को भीख मांगने की कोई भी जरूरत नहीं है। प्रशासन इन्हें हर प्रकार की सुविधा और राशन उपलब्ध करवा रहा है। अगर फिर भी यह लोग इस तरह से लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगते हैं तो इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Corona से जंग लड़ने के लिए हथियार बनेगा प्राकृतिक पदार्थों से तैयार सैनिटाइजर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group